सैम पित्रोदा का बड़ा बयान सामने आया है है. इस बार उन्होंने राहुल गांधी की उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी से ही तुलना कर डाली है.इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने राहुल को राजीव गांधी की तुलना में ज्यादा इंटेलेक्चुअल और बेहतर रणनीतिकार बताया है..
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं और वह रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं. न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने जोर देकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं.