मध्य प्रदेश के कई हिस्से में मौसम का मिज़ाज़ बदलता दिखाई दे रहा है. कई गांवों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार दमोह ,पन्ना और सागर जिले में अनेक स्थानों पर बारिश और ओले गिरने की खबर है,वही दमोह के पटेरा और पथरिया में ओले अधिक ओला वृष्टि होने की खबर है।

यहां की सड़के कश्मीर को सड़को की तरह दिखाई दी।वही खेतों में खड़ी गेहूं, चना और सरसों की फसलें खराब हो गई हैं. इसके अलावा, आम के पेड़ों पर जो बौर आया था, वह भी गिर गया है. इससे किसान बहुत दुखी हैं।

