Sunday, December 22, 2024
HomeEditer pageBraj darshan: बृजधाम के केदारनाथ जी के दर्शन

Braj darshan: बृजधाम के केदारनाथ जी के दर्शन

कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने नन्द बाबा और यशोदा मैया को ब्रज में ही चारों धाम क्रमशः केदारनाथ,बद्रीनाथ,द्वारका,रामेश्वरम के दर्शन कराए थे।और गंगा स्नान के लिए मन से स्मरण कर गंगा जी को भी ब्रज में प्रकट किया था जो मानसी गंगा के नाम से प्रसिद्ध हुई ।मानसी गंगा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित है।कहा जाता है कि नन्द बाबा और यशोदा मैया वृद्ध हो गए थे और चारधाम तीर्थ हेतु जाना चाहते थे साथ ही गंगा स्नान भी करना चाहते थे,बाबा और मैया की अवस्था देखते हुए भगवान श्री कृष्ण ने चारों धाम को ब्रज में ही बुला लिया और गंगा जी को भी प्रकट किया था ताकि बाबा और मैया के साथ ही ब्रजवासी भी ब्रज में हो गंगा स्नान और चारों धाम के के दर्शन कर सके। आज चार धाम में से एक केदारनाथ कैसे पहुंचे इसके लिए मथुरा से मित्र राहुल जी के सहयोग से यात्रा विवरण प्रस्तुत है।

ब्रज के चार धाम के से प्रमुख एक केदारनाथ जी ,बाक़ी के तीन धामो से केदारनाथ जी की दूरी 12-15 किमी पड़ती है , मथुरा से दूरी करीब 70 किमी है। यहाँ जाने के लिए आपको पर्सनल टैक्सी करके ता बाइक बगेरह से जाना पड़ेगा , ये डीग जिले की कामा तहसील में पड़ता है , मंदिर तक आपको जाने के लिए 252 सीढ़िया चढ़नी पड़ेगी , जो की बिल्कुल खड़ी है

आप साथ में पानी की बोतल जरूर लेकर जाये,अगर आप दर्शन जा रहे है तो बारिश का मौसम बहुत ही शानदार रहेगा जहाँ आपको हरियाली इसमें चार चांद लगा देगी । आपको रास्ते में राजस्थान के कई छोटे गांव मिलेंगे जिसमे आपको थोड़ी बहुत राजस्थानी परिवेश मिलेगा ।

आपको इस रास्ते में कच्ची पगडंडिया , कीचड़ वाले रास्ते , धूल मिट्टी वाले रास्ते , पक्के रास्ते सब मिलेंगे , मंदिर के गेट के बाहर आपको एकाद खाने पीने और प्रसाद की दुकान मिल जाएगी ।ऊपर पहुँच कर आपको स्वंभू शिव जी के गुफा में दर्शन मिलेंगे जिसमे आपको झुक कर जाना होगा और ऊपर से ही आप आस पास के शानदार नजारे देख सकते है

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments