सागर: जिले के रहली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार कायम है,आए दिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर तो कभी शासन की योजनाओं में गड़बड़ी होने की शिकायतें होना आम बात हो गई है।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत सावल खिरिया का सामने आया है जिसमें पांचों ने भरपूर भ्रष्टाचार होने के आरोप सरपंच सचिव पर लगाए है।साबल खिरिया के पंचों का आरोप है कि साबल खिरिया पंचायत में सरपंच और सचिव भरत पटेल ने मिलकर भारी भ्रस्टाचार किया है एवं पंचों की मासिक बैठक बिना बुलाये ही राशि का आहरण कर लिया साथ ही निर्माण कार्य करा लिए गये इससे यह प्रतीत होता है कि सचिव ने नियमविरुद्ध तरीके से राशि का आहरण किया पंचों ने इस संम्बंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव , पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल व सागर कलेक्टर और रहली एसडीएम गोविंद दुबे से लिखित में शिकायत करते हुए उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की है।
सरपंच सचिव से पंच परेशान, मुख्यमंत्री ,कलेक्टर को दिया ज्ञापन
0
60
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
