Monday, December 23, 2024
Homeबुंदेलखंडअखिल भारती विज्ञान मेला उदयपुर में रहली की रिया जैन ने...

अखिल भारती विज्ञान मेला उदयपुर में रहली की रिया जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

रहती- विद्याभारती द्वारा आयोजित अखिल भारती विज्ञान मेला का आयोजन 13 से 16 नवम्बर 2024 को सरस्वती बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर राजस्थान में किया गया। जिसने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली की बहिन रिया जैन एवं भैया आयुष जैन सम्मिलित हुये। बहिन रिया जैन पिता श्री संदीप जैन ने बाल वर्ग में खाद्य पदार्थ में स्टार्च का परीक्षण विषय पर विज्ञान प्रयोग में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया। इस बहिन को आगे बढ़ाने कु मानसी ठाकुर का अमूल्य योगदान है।

इसी प्रकार भैया आयुष जैन किशोर वर्ग में विज्ञान प्रदर्श (ऊर्जा के आधुनिक स्त्रोत) विषय पर मॉडल बनाया तथा अखिल भारतीय स्तर तक सहभागिता की। इस भैया को आगे बढ़ाने में उनके पिता श्री आशीष कुमार जैन एवं विद्यालय की दीदी श्रीमती रश्मि पटैरिया का योगदान रहा है। इस अवसर पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि आगे बढ़ने के लिये अपनी रुचि के अनुसार एक विषय को चुनना चाहिए तथा विद्यार्थी को पढाई के साथ-साथ प्रतिभागी भी बनना पड़ेगा।

प्रधानाचार्य हरिसिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा इन दोनों भैया बहिनों ने विद्यालय स्तर से अंतिम स्तर तक आगे बढने में काफी परिश्रम किया। तभी यह उपलब्धि हासिल की है।

प्राचार्य रामस्वरूप विश्वकर्मा ने कहा किसी भी छात्र का अखिल भारतीय स्तर तक पहुंचना ही गौरव की बात है। इसी तरह सभी भैया बहिनों को प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।कार्यक्रम में व्यवस्थापक यशवंत सिंह सहित शाला स्टॉप उपस्थित रहा।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments