सागर जिले के रहली में तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला है जहां तेज रफ़्तार ऑटो को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पलट गई जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं दो यात्री गंभीर अवस्था में थे जिन्हें सागर जिला अस्पताल रिफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकीटोरिया के पास बलेह रोड पर मोड पर तेज रफ़्तार ऑटो को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई बस में 40 से 50 यात्री सवार थे वही दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं ।
वीडियो देखें
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है दो यात्री को गंभीर चोटें आने से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि घायलों का उपयुक्त इलाज दिया जा रहा है दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं दो लोगों को सागर रिफर किया गया है.