सागर जिले के रहली में तहसीलदार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी रहली में तहसीलदार राजेश पांडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस दिनांक 10/09/2024 के आयोजन जिसमें विकासखंड के 1 वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाये जाने एवं एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के व्यवस्थित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में ब्लॉक स्तरीय अंतर्विभागीय (BTF) समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय समन्वयक हुसैन खान द्वारा उक्त कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की गयी, जिसके पश्चात तहसीलदार महोदय द्वारा समस्त विभागों को शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एल्बेंडाजोल टेबलेट एवं आयरन टेबलेट के अनुपूरण में अपनी अपनी सक्रिय सहभागिता एवं जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुये समय सीमा में कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया। साथ तहसीलदार महोदय ने निर्देशित किया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग में प्रत्येक मंगलवार को शिक्षक द्वारा आयरन की गोली खिलाई जाएगी एवं महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केदो पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों को आयरन सिरप पिलाएगी दवाइयां की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करेगा, उक्त बैठक में नायब तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार, स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुयश सिंघई , डॉ एन एस राजपूत, डॉ सरिता भार्गव, शिक्षा विभाग से प्राचार्य विजय पचौरी, विकासखंड स्रोत समन्वयक आर डी अहिरवार, महिला एवं बालविकास विभाग रहली एवं गढ़ाकोटा से सुपरवाइजर एवं अन्य स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग से मलेरिया निरीक्षक सतेन्द्र पाल, बीईई लाखन सिंह ठाकुर, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर पंकज शुक्ला, बीपीएम प्रियंका रघुवंशी, बीसीएम आशीष सराफ,एवं श्रीराम अहिरवार उपस्थित रहे।