मैया को प्रसन्न करने देश भर में भक्त अनेक विधियों से उपासना करते है। पर बुंदेलखंड ही ऐसी जगह है जहां शेर बनकर भक्त नृत्य करते नजर आते है। बुंदेलखंड में माता को आराधना करने भक्त शेर बनकर करते ही मां को आराधना।शक्ति को आराधना के पर्व नवरात्रि में समूचे बुंदेलखंड में भक्त शेर का स्वरूप धारण कर माता को आराधना करते है।मान्यता के अनुसार शेर माता की सवारी है और भक्त शेर का स्वरूप धारण कर विशिष्ट शैली में नृत्य कर माता को रिझाते है। इस नृत्य को शेर नृत्य कहा जाता है।विशेष रूप से इस नृत्य में अलग थाप पर बाजे बजाए जाते है जिनकी ध्वनि सुनकर स्वत हाथ पैर थिरकने लगते हैं।मैया को प्रसन्न करने देश भर में भक्त अनेक विधियों से उपासना करते है। पर बुंदेलखंड ही ऐसी जगह है जहां शेर बनकर भक्त नृत्य करते नजर आते है।
वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करें।