पन्ना में 400 रुपए और दुर्गावती में 125 रुपए टिकट लगेगा, जिप्सी और गाइड का चार्ज अलग से देना होगा
Mp/news बुंदेलखंड के दोनो टाइगर रिजर्व में आज एक अक्तूबर से बाघ के दीदार होना शुरू हो गए हैं। दोनो जगह की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।आज 1 अक्टूबर से फिर से टाइगर रिजर्व में पर्यटक सफारी कर सकेंगे। पन्ना टाइगर रिजर्व में 400 रुपए का टिकट लेना होगा। वहीं वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में 125 रुपए का टिकट तय किया गया है। इसके अलावा जिप्सी और गाइड का चार्ज अलग से लगेगा। पन्ना टाइगर रिजर्व में कोर एरिया में पर्यटक जोन के दोनों गेट के लिए बुकिंग शुरू हो गई। टिकट की दरों में बदलाव नहीं किया है। कोर एरिया
पन्ना टाइगर रिजर्व
कोर एरिया के गेटों से प्रवेश ,,_ मड़ला, हिनौता
टिकट 400 रुपए प्रति भारतीय, 800 रुपए प्रति विदेशी
- जिप्सी 2500 रुपए प्रति 6 पर्यटक
गाइड 480 रुपए प्रति 6 पर्यटक
बफर जोन के गेटों से प्रवेश _ झिन्ना, अकोला
टिकट 200 रुपए प्रति भारतीय, 400 रुपए प्रति विदेशी
जिप्सी 2500 रुपए प्रति 6 पर्यटक गाइड 480 रुपए प्रति
समय_
6 पर्यटक समय सुबह 6 बजे, दोपहर 3 बजे)
वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व
जंगल सफारी के लिए वन विभाग ने 2 गेट बनाए हैं
मुहली-हिनौती गेट पर और बीना बारहा गेट
टिकट 125 रुपए तथा जीएसटी प्रति भारतीय, 250 तथा जीएसटी रुपए प्रति विदेशी जिप्सी – 2000 रुपए प्रति 6 पर्यटक गाइड 480 रुपए प्रति 6 पर्यटक।