दिल्ली में आयोजित एआईटीएससी एनसीसी शिविर में सागर एनसीसी बालिका बटालियन से शामिल हुए एनसीसी कैडिट जो दिल्ली शिविर सिलेक्ट हुए का सम्मान किया गया।
एनसीसी सीनियर कैडिट कनक प्रधान (फायरिंग गोल्ड मेडल), कैडिट वर्ष अहिरवार (फायरिंग) एवं कैडिट सिद्धी सिंह राजपूत (जेडीएफएस सिल्वर मेडल), सारजेन्ट कैडिट काजुल दांगी (मेप रीडिग) का चयन स्पर्दधाओं में किया गया जिसके एवज् में इस बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आदित्य जे. पॉल द्वारा कैडिटों को सम्मानित किया गया एवं चयनित होने पर बटालियन परिसर में उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की आगवानी कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य जे पॉल, सूवेदार मेजर सतीश कुमार एवं समस्त पी आई स्टाफ, संबंधित संस्था से एएनओ/सीटीओ थर्ड ऑफीसर कविता प्रधान, सीटीओ स्वेता राठौर, सीटीओ डॉ. सुमन पटेल सम्मिलित हुए।
सम्मान: दिल्ली में आयोजित एआईटीएससी शिविर में सिलेक्ट हुए एनसीसी कैडिटों का किया गया सम्मान
Recent Comments
Hello world!
on