मनोरोग विभाग मे तम्बाकू मुक्त युवा कैंपेन 2.0 के उपलक्ष्य में तम्बाकू समाप्ति क्लीनिक का शुभारंभ बीएमसी सागर में किया गया। क्लीनिक के द्वारा तम्बाकू नशे से पीड़ित रोगियों का उपचार एवं काउंसिल प्रदान की जाएगी एवं तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट के द्वारा होने वाली बिमारियों के बारे में समझाइश दी जाएगी एवं तम्बाकू नशा एवं सभी प्रकार के नशे छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन में अधिष्ठाता डॉ पी.एस. ठाकुर, अधीक्षक डॉ. राजेश जैन, डॉ. प्रवीन खरे एवं डॉ. संजय प्रसाद एवं समस्त मनोरोग विभाग स्टाफ उपस्थित थे। इसके साथ बुधवार को बी.एम. सी. सागर में एलटी एफ1 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार तम्बाकू समाप्ति क्लीनिक का वर्चुअल उद्घाटन किया गया जिसमें यूजी पीजी एवं नर्सिंग के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
photo credit social media