सागर मप्र। सागर के रहली में आज दोपहर अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।आंधी तूफान के चलते कच्चे घरों की छप्पर उड़ गए तो वही कहानी-कहानी पेड़ भी धराशाई हो गए अचानक आए आंधी तूफान से खेतों में चल रही फसलों की कटाई भी कई घंटे प्रभावित रही वही तेज हवाओं के चलने के साथ नगर और क्षेत्र में कई घंटे विद्युत कटौती बनी रही
तेज आंधी तूफान से उड़े कच्चे घरों के चद्दर,कई जगह पेड़ हुए धरासाई
0
75
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
