सागर मप्र। सागर के रहली में आज दोपहर अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।आंधी तूफान के चलते कच्चे घरों की छप्पर उड़ गए तो वही कहानी-कहानी पेड़ भी धराशाई हो गए अचानक आए आंधी तूफान से खेतों में चल रही फसलों की कटाई भी कई घंटे प्रभावित रही वही तेज हवाओं के चलने के साथ नगर और क्षेत्र में कई घंटे विद्युत कटौती बनी रही