प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में नए सदस्य का स्वागत हुआ है। नाम है दीप ज्योति, ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक नवजात बछिया है जिसका जन्म हाल ही में हुआ है|नवजात बछिया का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीपज्योति’रखा है। प्रधानमंत्री ने इसकी एक वीडियो सोसल मिडिया पर साझा की है,और उसमें उस बछिया को दुलारते हुए हुए भी दिखे।
सोसल मिडिया पर वीडियो को शेयर करते गुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:| प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस बछिया को चूमते हुए, उसे दुलारते हुए,उसे गोद में बैठाकर बाग में घूमते हुए दिखे। उन्होंने मंदिर के सामने उसे फूल पहनाकर उसका स्वागत किया और मस्तक पर बने ज्योति चिह्न पर हाथ घुमाया।
विडिओ के माध्यम से पीएम मोदी ने केवल दीपज्योति के प्रति अपने भाव ही प्रकट नहीं किये बल्कि इसके पीछे गौ पालन और गौ संरक्षण करने का सन्देश भी छिपा है