बीना| ब्रिटिश काल में ग्राम देवल में क्षेत्र की बड़ी गोशाला थी, जहां हजारों गायों का पालन किया जाता था, लेकिन वर्षों पूर्व इसे बंद कर दिया गया था। अब इसके बाजू में ही राजस्व की विभाग की जमीन पर फिर से गो-अभ्यारण्य बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे यहां हजारों गोवंश सुरक्षित रहेगा।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर
एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने यहां करीब 425 एकड़ में गो-अभ्यारण्य बनाने के लिए जमीन को आरक्षित किया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बिना प्रवास के दौरान बीना के ग्राम देवल में गो वंश अभ्यारण प्रारंभ करने की घोषणा की थी जिसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में एक छोटी गोशाला यहां संचालित की जा रही है और उसके बाजू से ही राजस्व विभाग की जमीन खाली पड़ी है। साथ ही बाजू से लगी वन विभाग की जमीन भी उपयोग में ली जा सकती है, साथ ही ग्रामीण, पंचायत, जनपद पंचायत, वन विभाग के अधिकारियों ने गो-अभ्यारण्य के संबंध में जानकारी ली, एसडीएम ने राजस्व विभाग की खाली पड़ी जमीन की जानकारी दी,यह क्षेत्र का सबसे बड़ा गो-अभ्यारण्य होगा और हजारों की संख्या में गोवंश को सुरक्षित रखा जाएगा।
photo by-sosal media