Monday, December 23, 2024
Homeबुंदेलखंडबुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़गा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव

बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़गा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सागर बीना|सोमवार को सागर जिले के बिना पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को विकास में पीछे छोड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पराक्रम और शौर्य की धरती बुदेलखंड के लिए विकास का बहुत बड़ा निर्णय केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में भी आईटी पार्क बनाया जाएगा जहां युवाओं को काम भी मिलेगा और सीखने का मौका भी मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की बौद्धिक संपदा और क्षमता का उपयोग मध्य प्रदेश में ही हो इसके लिए लगातार नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश को फ्यूचर रेडी स्टेट के रूप में विकसित किया जा रहा है। आगामी 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के बारे में बताते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे और बेहतर रोजगार के अवसरों साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहयोगी बनेंगे।


विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा। मध्यप्रदेश में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए प्रशासनिक पुर्नगठन आयोग सुझाव प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐरण उत्सव शुरू करने की भी घोषणा की।

सागर जिले के बीना में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सितंबर माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पैंशन राशि का अंतरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को सितंबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया जिसमें सागर जिले की 4 लाख 29 हजार 34 लाडली बहिनों के खाते में राशि पहुंची।

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बीना में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बीना रिफाइनरी में निवेश का कार्य कर रही है वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क की संभावनाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार सर्वे का कार्य कर रही है और सर्वे के उपरांत केंद्र शासन के माध्यम से रेल लाइन से वंचित क्षेत्रों में भी रेल लाइन डालने का कार्य भी किया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दो सौ करोड़ के 22 विकास कार्यों का लाकार्पण एवं भूमिपूजन किया|

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments