बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज, सागर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देते हुए सी.टी. स्केन (160 स्लाइस) एवं एम.आर.आई. (1.5 टेस्ला) मशीन का लोकार्पण 5 अक्टूबर 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 12 बजे से कॉलेज परिसर स्थित रेडियोलॉजी विभाग में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद डॉ. लता वानखेडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा की जाएगी।
