इंदौर|खजराना गणेश मंदिर का निर्माण होलकर राजवंश की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने 1735 में करवाया था। जानकारी के मुताबिक 1733 में देवी अहिल्या ने इसका जीर्णोद्धार किया था
धागा बांधकर मांगी जाती है मन्नत
मनोकामना के लिए भक्त मंदिर के चारों ओर चक्कर लगाते हैं और अपने काम के सफल समापन के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना करते हुए एक धागा बांधते हैं। कहा जाता है कि कुछ ही दिनों में काम सफल होने या पूरा होने पर भक्त यहां आते हैं और भगवान को धन्यवाद देते हैं