Mp/ गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए जरूरी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गई है।
भोपाल स्थित निवास पर क्षेत्र से आए मरीजों उनके परिजनों सहित समस्त आगंतुकों के लिए रुकने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है । विशेष रूप से मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके विश्राम करने हेतु बनाए गए कमरों का सुधार कार्य किया जा रहा है । इस संपूर्ण कार्य के पूरा होने में लगभग १ से २ महीने का समय लगेगा । हमारे निवास पर अभी लगभग १०० व्यक्तियों के एक साथ रुकने की व्यवस्था है । परंतु सुधार कार्य के कारण सिर्फ़ २० व्यक्ति ही अभी रुक सकते हैं । अतः नम्रता पूर्वक निवेदन है कि अति आवश्यक होने पर ही भोपाल निवास पर पधारे ।ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
ख़ास तौर पर जो मरीज और उनके परिजन प्रत्येक रविवार को गढ़ाकोटा से भोपाल गोपाल जी निशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से आते है उनसे निवेदन है की पहले गणनायक कार्यालय में संपर्क करें फिर भोपाल आयें ।
आपको होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है ।जल्दी ही सुधार कार्य पूर्ण होगा।धन्यवाद(समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कृपया अपने अपने ग्राम में सूचना भेजे।
