रहली।रहली सामुदायिक स्वस्थ केंद्र नियुक्त डाक्टर मनमाने तरीके से ड्यूटी पर तैनात नजर आते हे,सबसे महत्वपूर्ण डाक्टरों के मुखिया बीएमओ खुद सालों में अस्पताल में नजर आते है ऐसा ही कुछ हाल संजीवनी क्लिनिक का हे,जहां कभी डॉटर मिलते हे कभी नहीं भी मिलते।बुधवार को कलेक्टर सागर ने
शासकीय चिकित्सालयों के डॉक्टरों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए चेताया भी हे कि यदि अनुपस्थित रहे तो होगी सख्त कार्यवाही। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय चिकित्सालयों में डॉक्टरों के नाम मय फोननंबर मुख्य गेट पर अंकित कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि संजीवनी क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ समय पर उपस्थित नहीं होते जिससे कि नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण समय पर नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में मुख्य गेट पर चिकित्सालयों में तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के नाम और उनका फोन नंबर अंकित कराएं जाएं अनुपस्थिति पर जिससे कि संबंधित व्यक्ति डॉक्टर से फोन पर बात कर उनकी उपस्थिति की जानकारी ले सके। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ अपने अपने कर्तव्य स्थल पर समय पर उपस्थित रहें और अपने कर्तव्यों का शत प्रतिशत पालन करें जिससे कि सभी आवश्यक व्यक्तियों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त संसाधन एवं 108 एम्बुलेंस का चयनित प्वाइंट स्थल पर उपस्थिति रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप मात्रा में सभी प्रकार की दवाएं सहित अन्य मेडिकल सामग्री भी उपलब्ध रहे। हालांकि यह पहली बार नहीं हे जब ऐसे सख्त आदेश जारी हुए हो,पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त डाक्टर अपनी मनमानी करते रहते हे।देखना होगा कि इस बार कोई सुधार होता हे या वही पुरानी कहावत चरितार्थ होगी, ढाक के तीन पात।
सागर के रहली में शासकीय डाक्टर नहीं करते कलेक्टर की परवाह….मरीज क्या चीज हे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
