सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 370.9 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक राहतगढ़ केन्द्र पर सर्वाधिक 523.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 333.3 मि.मी., जैसीनगर में 284.8 मि.मी., राहतगढ़ में 523.2 मि.मी., बीना में 276.8 मि.मी., खुरई में 352.8 मि.मी, मालथौन में 291.5 मि.मी., बण्डा में 411.4 मि.मी, शाहगढ में 372.8 मि.मी, गढ़ाकोटा में 414.0 मि.मी, रहली में 404.4 मि.मी, देवरी में 349.6 मि.मी. तथा केसली में 435.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
सागर जिले में अब तक 370.9मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
0
91
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
