मामले में मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार, परिवार ने बताया- निर्दोष है
सागर-जबलपुर बायपास के पास पातालपानी हनुमान मंदिर के समीप झाड़ियों के पीछे खेत में बने एक मकान में आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 86 पेटी अवैध शराब बरामद की है। कार्रवाई में 787.02 बल्क लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत 7.30 लाख रुपए बताई जा रही है, जब्त की है।
यह मकान नननाई अहिरवार के नामपर है, लेकिन आबकारी विभाग ने उनके बेटे लक्ष्मीकांत अहिरवार निवासी वार्ड 12 रहली को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। विभाग ने लक्ष्मीकांत के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) और 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। लक्ष्मीकांत की पत्नी ऋतु अहिरवार का कहना है कि यह मकान उन्होंने भूसा रखने के लिए छुट्टू राठौर और सोमेश राठौर को किराए पर दिया था। कई बार किरायानामा बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने यह कहकर
टाल दिया कि कुछ दिन के लिए ही चाहिए। ऋतु ने बताया कि उनके पति तो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अगले दिन एमएससी का पेपर देने सागर जाने वाले थे। उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। वहीं कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम में वृत्त प्रभारी सियाराम चौधरी, उप निरीक्षक रोशनी उरेती, शैलेन्द्र सिंह मार्को, मुख्य आरक्षक एस.पी. साकेत सहित अन्य आरक्षक और वाहन चालक मौजूद रहे। मामले की जांच जारी है।
