Sunday, October 26, 2025
Homeक्राइमअपराधरहली:लूट का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

रहली:लूट का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सागर। रहली थाना अंतर्गत बलेह छिरारी रोड पर हुई लूट के आरोपियों को रहली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी ने बताया कि 25 मई को बलेह छिरारी रोड पर मजदूरी कर लौट रहे मस्तराम गौण को तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा रोक कर मारपीट की गई और छुरा मारकर घायल कर करीब दस हजार रुपए छीन कर ले गए।फरियादी की रिपोर्ट पर रहली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया,पुलिस द्वारा आरोपियों से चाकू,दो मोटरसाइकिल,मोबाइल,और नगद राशि भी जप्त कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियों का खुलासा एवं दस्तयाबी करने में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास शहवाल (भा०पु० से०) के मार्गदर्शन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश कुमार सिन्हा, एस० डी०ओ०पी० रहली श्री प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में याना प्रभारी रहली निरीक्षक अनिल तिवारी, उनि. सुनील शर्मा, प्रआर, 612 राकेश, प्रआर. 1390 विशाल, प्र.आर. 1398 महेन्द्र, आर. 1367 खिलान, आर. 24 अजय रजक, आर. 1514 सुरेन्द्र, आर. 365 सोनू, आर. 1787 विनय एवं सायबर सेल से, प्र.आर. 398 सौरभ, आर. 1105 हेमेन्द्र, का विशेष योगदान रहा।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments