मप्र सागर। सागर जिले के बीना से दिल दहलाने वाली खबर मिली है जहां एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया। शव इस हालत में मिला है कि उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। आगासौद थाना पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर की देहरी और सेमरखेड़ी के बीच की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वैन सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में फंस गई थी। ड्राइवर की तरफ वाला गेट फेंसिंग में अटकने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन में संभवतः गैस किट लगी थी। आग इतनी तेजी से भड़की कि 10-15 मिनट में वैन पूरी तरह जल गई। ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर भी लोग कुछ नहीं कर पाए।
SAGAR:मारुति वैन में लगी आग,ड्राइवर जिंदा जला
0
78
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
