इंदौर |देवी अहिल्या एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी हे,अब यात्रियों को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शुक्रवार से यहां डिजी यात्रा सुविधा शुरू हुई। इसमें चेहरा देख कर लगाया गया नया सिस्टम स्कैन कर लेना और बार-बार दस्तावेज दिखाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। यात्रियों को एक एप डाउनलोड कर उसमें मांगी गई जानकारी देनी होगी। उस एप के माध्यम से एयरपोर्ट पर लगे उपकरण एंट्री में मदद करेंगे।
इंदौर में डिजी यात्रा सुविधा की शुरुआत हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू वर्चुअली इस कार्यक्रम में बाकायदा इसकी शुरुआत कर दी है|इस सर्विस से यात्री बिना लाइन में लगे सुरक्षा जांच जोन तक पहुंच सकेंगे जिससे समय बर्बाद नहीं होता।शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डिजीयात्रा सुविधा के माध्यम से यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंट्री दी गई और उनका स्वागत किया गया।
क्या है डीजी यात्रा सुविधा –
डिजी यात्रा सुविधा एक फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है। एयरपोर्ट पर एंट्री, सिक्योरिटी चेक, एयरक्राफ्ट में बोर्डिंग या लगेज ड्रॉफ के समय सिर्फ यात्रियों को अपना चेहरा दिखाना होगा। किसी तरह के फिजिकल बोर्डिंग पास, कोई और कागज या दूसरी चीज नहीं दिखानी होगी। प्रदेश में यह सुविधा सिर्फ इंदौर एयरपोर्ट पर ही शुरू हो पाई है। डिजी यात्रा (Digi Yatra) पर खुद को रजिस्टर करना बहुत आसान है। प्ले स्टोर या आईओएस से डिजी यात्रा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।इस एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके बाद ऑफलाइन मोड में अपना पहचान पत्र अपलोड कर सकते है। आइडेंटिटी प्रोफाइलिंग के बाद यात्रियों को अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपकी डिजी यात्रा आईडी बन जाएगी|
बता दें कि भारत के कुछ चुनिंदा हवाई अड्डों पर 1 दिसंबर 2022 से डिजी यात्रा (Digi Yatra) सुविधा की मदद से पेपरलेस एंट्री की शुरुआत की गयी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1 दिसंबर, 2022 को डिजी यात्रा सुविधा का शुभारंभ किया गया था|