रहली।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने रहली में रविवार शाम विधायक गोपाल भार्गव की अगुवाई में विशाल तिरंगा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। तिरंगा यात्रा के समापन पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भार्गव ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा हमारे सैनिकों के शौर्य को सलाम करने निकली जा रही है

नपा अध्यक्ष देवराज सोनी ने कहा कि हमने रानी लक्ष्मी बाई और दुर्गावती के दर्शन तो नहीं किए लेकिन देश के बच्चे बच्चे ने कर्नल सोफिया और व्योमा सिंह में रानी लक्ष्मी बाई और दुर्गावती के रूप में देखा है।कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज जैन ने किया।आभार शंभू नेमा ने माना।

कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र जारोलिया,पार्षद अमित नायक, ने भी संबोधित किया,इस अवसर सीएमओ रहली पार्षदगण,अधिकारीगण, विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष पदाधिकारी गण,जनप्रतिनिधि और एनसीसी केडिट,नगरवासी शामिल हुए।
