रहली।सांदीपनि विद्यालय रहली में दिनाँक 1 मई 2025 से 15 मई 2025 तक स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक समर केम्प का आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर आज रोचक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए व गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करने वाले सभी छात्रों एवं शिक्षकों को प्राचार्य पचौरी जी व उप प्राचार्य दिलीप चौबे द्वारा पुरुस्कार/उपहार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। समर केम्प में मुख्यतः चार थीम्स -योग व व्यायाम, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, व स्पोकन इंग्लिश के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया गया।

प्रतिदिन गीत, कहानी, खेलकूद,रचनात्मक विकास व शारीरिक विकास के लिए रोचक व मनोरंजक गतिविधियां करायी गईं। बच्चों ने सीखी हुई कलाओं की आज प्रस्तुति दी व आर्ट एन्ड क्राफ्ट से बनायी सामग्री को प्रदर्शित किया गया। समापन अवसर पर शिक्षक नीरज नेमा ने कहा कि समर केम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और शिल्प कला को विकसित करना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर टीमवर्क सिखाना है।

समर कैंप मुख्यतः सीखें,सृजन करें एवं समाज से जुड़े के कॉन्सेप्ट पर आधारित था जिसमें थीम्स का चयन कर विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में गतिविधियों को अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित रूप दिया गया। प्राचार्य व्ही के पचौरी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी अंतर्निहित प्रतिभाओं को पहचान कर उनका विकास करना है। समर केम्प में बच्चों की रूचि के अनुसार थीम्स पर उनको प्रशिक्षण दिया गया।

समर केम्प में दिनेश सेन ने योग व व्यायाम सपना रजक ने आर्ट एंड क्राफ्ट, शालिनी दुबे ने डान्स,रुचिन पटैल ने इंग्लिश स्पोकन का प्रशिक्षण दिया। शिक्षक शैलेन्द्र जैन द्वारा खेल व रचनात्मक गतिविधियाँ सिखायी गयीं।विद्यालय के सभी शिक्षकों की समर केम्प की सफलता में सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों स्वल्पाहार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सचिन्द्र शुक्ला ने किया। अभिभावकों की ओर से रिजवाना खान ने अपने विचार व्यक्त किये एवं उपस्थित सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षक नीलेश राजपूत, संतोष जैन, लकी लक्ष्यकार, मधुलता दीक्षित, मुकेश पचौरी, अभिषेक शर्मा, दीपक राजपूत, प्रीति मनिहार, उमा चौरसिया, सलामत खान, साक्षी तिवारी, सौरभ पटेल सहित स्टॉफ व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहें।
