माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 से दो परीक्षाएं मुख्य एवं द्वितीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों को दूसरा अवसर प्रदान करेगी, जिससे वे अपने अंकों में सुधार कर सकें या अनुत्तीर्ण विषयों में उत्तीर्ण हो सकें।
मंडल द्वारा जारी पत्र अनुसार द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र 21 मई 2025, रात 12 बजे तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्र को अपने मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर संबंधित विषयों का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा कार्यक्रम – हाईस्कूल द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 26 जून 2025, हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 5 जुलाई 2025 में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निधारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
द्वितीय परीक्षा की मुख्य विशेषताएं – छात्र उन विषयों का चयन अनिवार्य रूप से करेंगे जिनमें वे अनुत्तीर्ण हैं, जबकि उत्तीर्ण विषयों का चयन स्वैच्छिक रहेगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र भी, यदि चाहें तो, अंक सुधार के उद्देश्य से द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। छात्र का अंतिम परिणाम मुख्य और द्वितीय परीक्षा में प्राप्त श्रेष्ठ अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। द्वितीय परीक्षा की अंकसूची भी मान्य होगी और इसे मुख्य परीक्षा के समान ही महत्व दिया जाएगा।
मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्राचार्यों एवं शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे इस परीक्षा की जानकारी अपने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में छात्रों तक पहुँचाएँ, ताकि कोई भी पात्र छात्र इस अवसर से वंचित न रह जाए। ताकि परीक्षा में अनुर्त्तीण अथवा अंक सुधार हेतु इच्छुक छात्र लामांवित हो सके।
