कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी ने प स्वास्थ्य केंद्र रहली का औचक निरीक्षण किया। जैसा कि सामान्यतः होता है बड़े अधिकारी पहले से सूचना देकर आते है जिसके चलते कुछ देर के लिए व्यवस्थाएं सुधर जाती है और मरीजों को कुछ भी बोलने से मना कर दिया जाता है। महज औपचारिकता निभाकर गई सीएमएचओ ने यह जानने की जरूरत नहीं समझी कि बीएमओ कितने साल में एकाध बार यहां आते है..?
स्टाफ में कितने डाक्टर ड्यूटी पर रहते है..?
,दवाएं स्टॉक में है या नहीं…?
कलेक्टर साहब के निर्देश पर आई सीएमएचओ ने दो फोटो खिंचाई, रस्म अदायगी के निर्देश दिए, बस हो गया निरीक्षण,।
