मप्र। सागर जिले की रहली में शासकीय भवनों में गुणवत्ता और सुरक्षा से समझौता परंपरा बन गया है, विद्यार्थियों की मौत तक हो जाए तो भी अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ने वाला। ऐसा ही एक मामला रहली ने निर्माणाधीन सीएम राइज भाव में देखने मिल रहा है जिसकी पोल भोपाल से आये विशेष जाँच दल के औचक निरीक्षण के दौरान खुली है।बाहर से देखने पर तो तीन मंजिल का करोड़ों की लागत लगाए जाने वाला भवन ठीक-ठाक दिखाई देता है लेकिन निर्माणाधीन भवन को नजदीक से देखा तो अनेक खामियां दिखाई दी।

सीमेंट की चोरी की गई है टाइल के अंदर से सीमेंट नदारत है एक टाल्स को तोड़कर देखा तो अंदर खाली निकला, अभी निर्माण के दौरान ही दीवारों में क्रैक दिखाई दे रहे हैं, विद्युत सामग्री पर भी शंका जाहिर की गई तथा उनके सैंपल लिए गए हैं, प्रदान की गई ड्राइंग किसने परिवर्तित कराई इसका सही जवाब स्थल पर सब इंजीनियर नहीं दे सके ड्राइंग परिवर्तन सुरक्षा को लेकर है तीसरे खंड पर बड़ी-बड़ी एलमुनियम सेक्शन सी मुख्य दीवार को पेच के सहारे साध दिया गया है यदि कोई बच्चा धोखे से भी टकरा जाए तो सीधा नीचे पहुंचेगी जिसे बचा पाना मुश्किल होगा,।

जब इस संबंध में सब इंजीनियर योगेंद्र सिंह बात को टालते हुए बताया कि यह कमरा विद्यार्थियों के लिए नहीं है। यह स्टॉफ के लिए है, अब यें समझ नहीं आया क्या स्टाफ की सुसाइड करने के लिए इस प्रकार की कमजोर गिरल अल्युमिनियम से बनाए जा रहे हैं । सुरक्षा के इंतजामों को लेकर जांच करने अनेक सवाल खड़े किए, भोपाल आये जे एस बघेल वा इंदौर से आये सी एस खरत द्वारा निरिक्षण के दौरान दो पिलर के बीच में गैप को देखकर भड़क गए तथा इस तकनीकी तौर पर ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

समय सीमा में तैयार नहीं हो पाया भवन –
जानकारी के अनुसार सी एम राइज रहली का भवन पिछले वर्ष ही तैयार हो जाना था लेकिन अभी भी निर्माणाधीन है इसके पीछे अलग अलग कारण बताये गए जिससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए
स्कूल भवन बनाने की समय सीमा निकल चुकी है जुलाई के पहले बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जांच में जो कमियां बनाई गई हैं उन्हें लगभग 1 साल में भी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन इंजिनियर इसे दो माह में पूर्ण करने का दावा कर रहें है यदि यह स्कूल चालू सत्र से शुरू होता है तो निश्चित तौर से बच्चों की जान जोखिम में रहेगी।।
सवालों से बचते नजर आये अधिकारी –
निरीक्षण के बाद ज़ब मिडिया ने सवाल किये तो उपस्थित अधिकारी बचते नजर आये पहले तो सभी से कहा गया की विश्राम गृह में वार्ता करेंगे और ज़ब सभी मिडिया कर्मी वहां पहुचे अधिकारी बिना रुके ही चले गए और उनके पीछे जो स्थानीय कर्मचारी आये तो वे स्वागत सत्कार का सामान चादर में लपेट कर रफूचककर हो गए दरअसल रहली में निर्माणाधीन सी एम राइज का भवन शुरुवात से ही सवालों के घेरे में है यहाँ तैनात इंजीनियर साल में एक बार आते है, अकुशल मजदूरों के सहारे ही निर्माण कार्य किया जा रहा है।।
