रहली में भक्त शिरोमणि कर्मा देवी की जयंती का हुआ आयोजन
सागर रहली।साहू समाज द्वारा खमरिया रोड स्थित निजी मैरिज गार्डन में मां कर्मा बाई की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक भार्गव,विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष देवराज सोनी,पूर्व नपा अध्यक्ष सुशील हजारी, समाज के अध्यक्ष सीताराम साहू,महेश साहू,हरदास साहू,श्रीमती अभिलाषा साहू ने मां कर्मबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने कहा कि हम मंदिर तो बना लेते है लेकिन साल में कितने दिन मंदिर जाते तो बमुश्किल 2 प्रतिशत लोग ऐसे हे। आप श्री कृष्ण भगवान के साथ मां कर्मा की मूर्ति भी स्थापित करे तभी अगली पीढ़ी मां कर्मा से जुड़ पाएगी।आजकल श्रद्धा कम और इवेंट ज्यादा देखने मिलता है।
यदि बुढ़ापा सुखमय चाहिए तो अपने बच्चों की सारी शिक्षाओं के साथ सनातन धर्म की भी शिक्षा प्रदान करे।
जो धर्म से नहीं जुड़ा संस्कारों से नहीं जुड़ा वह विनम्र नहीं हो सकता,संस्कारवान नहीं हो सकता।

पूर्व नपा अध्यक्ष सुशील हजारी ने कहा कि जो भक्त चरम स्थिति पर भक्ति करने लगता है वह परम अवस्था को प्राप्त हो जाता हे फिर भक्त भी भगवान हो जाता है। ठीक ऐसी ही भगवान कृष्ण की भक्ति मां कर्मा बाई द्वारा की गई है।उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग ,विश्वास और पूरी शक्ति के साथ जो भी कार्य किया जाए वह जरूर पूरा होता है।
नपा अध्यक्ष देवराज सोनी ने कहा कि भाव का प्रभाव आपके स्वभाव में दिखना चाहिए,भक्ति में लीन सभी भक्त अपने अपने भाव से जाने जाते है,और उन सबमें सबसे बड़ा भाव ममता का होता हे और यह भाव मां कर्मा जी में था जिन्होंने भगवान को प्रकट होकर उनकी बनी खिचड़ी खाने पर विवश कर दिया।

कार्यक्रम से पूर्व नगर के विभिन्न मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई।कार्यक्रम का संचालन गोविंद साहू ने किया।इस अवसर पर अनिल साहू,पंकज साहू,राजू साहू,सुभाष साहू,अजय साहू सहित सभी साहू समाज के लोग महिलाएं उपस्थित रहे।
