मप्र सागर। जिले के रहली क्षेत्र में मध्य प्रदेष बिजली विभाग के रहली संभाग अंतर्गत कार्यपालन अभियंता लोकेश साहू द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व बसूली हेतु सघन दौरा किया गया एवं उपभोक्ताओं से बिजली बिल की बकाया राषि जमा करने हेतु अपील की गई।

बिजली अधिनियम के अनुसार बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की कुर्की की गई कुर्की में केसली, गढाकोटा, महाराजपुर में 08 नं० मोटर सायकिल, 01 नं० आटो एवं 13 नं० मोटर पम्प आदि जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई अनेक उपभोक्ताओं द्वारा कुर्की कार्यवाही के दौरान बकाया राषि का भुगतान भी कर दिया एवं कुर्की कार्यवाही से निजात पाई।

सहायक अभियंता सिद्धांत श्रीवास्तव द्वारा भी क्षेत्र में दौरा किया गया एवं बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई एवं पूरे गांव पर अस्सी प्रतिशत से अधिक राशि बकाया होने पर ट्रांसफार्मर बन्द किये गये, बिजली लाइन काटने के उपरांत बिजली का उपयोग पुनः पाये जाने पर बिजली अधिनियम की धारा 135, 136, 138 के तहत कार्यवाही की जाती है ।

जिसके अंतर्गत माननीय न्यायालय द्वारा सजा का प्रावधान भी है कार्यपालन अभियंता लोकेश साहू द्वारा रहली अंतर्गत समस्त उपभोक्ताओं से अपील की गई कि अप्रिय स्थिती से बचने हेतु शीघ्र अपने बिजली बिलों का भुगतान करें ।
