मप्र का मानसरोवर यानी विधानसभा भवन सभागार जिसका नाम मानसरोवर है और सफेद कपड़ों में नजर आ रहे माननीय राजहंस यानी अध्यक्ष,मुख्यमंत्री और विधायक ने होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को रंगकर फाग महोत्सव मनाया। सबको पता हे मानसरोवर में सफेद कलर के राजहंस होते है।और हंसो में एक गुण बहुप्रचलित हे कि पानी मिले दूध में दूध पी जाते है और पानी छोड़ देते है,रही बात रंगने की तो वैसे भी इस मानसरोवर में पक्ष विपक्ष के राजहंस एक दूसरे पर आरोपों के रंग से रंगने का त्योहार साल में चार बार,बजट सत्र, ग्रीष्म सत्र,पावस सत्र,और शीतकालीन सत्र में मनाते ही रहते है, आम आदमी साल में एक होली और एक दिवाली मनाता है और इन राजहंसों की होली और दिवाली साल में चार बार मनती रहती है।
व्यंग:मानसरोवर के राजहंसों ने उड़ाई गुलाल,खेली फाग
बुरा ना मानो होली है
0
65
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
