सागर के रहली सीएम राइज स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने आज मिट्टी के गणपति बनाकर अपनी कला कौशल का अद्भुत परिचय दिया। बच्चों ने विद्यालय में ही मिट्टी सानकर गणेश जी की मनोहारी प्रतिमा बनाई है।वही कुछ बच्चों ने पत्तो से भी गणपति की आकृति बनाई है।जिन्हें देखकर पूरे शिक्षक स्टॉप ने बधाई दी है।
विद्यालय प्राचार्य विजय पचौरी ने बताया कि समय समय पर स्कूल के बच्चों रचनात्मक विकास की वृद्धि के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होती रहती है।शिक्षक नीरज नेमा ने बताया कि आज गणेश चतुर्थी पर यूकेजी से लेकर पांचवी तक के बच्चों द्वारा मिट्टी के सुंदर सुंदर गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।