जिला अधिकारियों की लापरवाही के कारण चार साल वाद भी नही बन सका आंगनबाड़ी भवन
अंतिम क़िस्त की राशि जारी नही होने के कारण अधर में आंगनबाड़ी भवन
रहली – परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गान के अधीन ग्राम पट्टी बड़गान में वर्ष 2021 में ग्यारह लाख 22 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किया गया था।भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाया गया था।पंचायत द्वारा प्राप्त राशि से अधिक का कार्य किया जा चुका है लेकिन महिला वाल विकास की अंतिम क़िस्त की राशि नही मिलने से आंगनबाड़ी भवन का काम पूर्ण नही हो पा रहा है।पंचायत द्वारा अंतिम क़िस्त की राशि को प्राप्त करने कई बार प्रयास किए गए लेकिन जिले से अंतिम क़िस्त जारी नही की जा रही है।अभी तक के निर्माण कार्य के मूल्यांकन,भवन की फोटो सहित अंतिम क़िस्त का मांग पत्र पंचायत द्वारा जिला पंचायत को भेजा जा चुका है लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण आंगनबाड़ी भवन अधूरा पड़ा है और गाँव के बच्चों को पक्के भवन का लाभ नही मिल पा रहा है।

वही दूसरी और अनेक जगह पंचायत ने नहीं बनाए आंगनबाड़ी भवन, कहीं काम अटका पड़ा है।रहली जनपद अंतर्गत अनेक आंगनवाड़ी केंद्र हे जिनकी राशि ग्राम पंचायतों को वर्षों पहले मिल चुकी लेकिन अभी तक कई जगह काम ही शुरू नहीं हुआ तो अनेक जगह काम आधार में लटका हुआ है।जबकि कलेक्टर सागर द्वारा कुछ समय पहले जनपद सीईओ को ऐसे भवन जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए थे जिनमें कुछ जगह प्रगति हुई लेकिन काम अधूरे ही पड़े है।
जिनमें ग्राम पंचायत रामपुर, सर्राकलां,भैसा, तिनसी प्रमुख है। रहली जनपद सीईओ की अनदेखी से राशि प्राप्त कर चुके बची हुई पंचायतों में आंगनबाड़ी भवनों का पूर्ण निर्माण नहीं हो पा रहा है
