सागर।कलेक्टर संदीप जी आर ने शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के लिये वर्ष 2025 हेतु 4 स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। 19 मार्च को रंगपंचमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर दुर्गा महाष्टमी एवं 26 नवम्बर को डॉ. हरिसिंह गौर जंयती ( विशेष अवकाश केवल सागर नगर के लिए ) के अवकाश घोषित किया हैं।
कलेक्टर के आदेशानुसार स्थानीय अवकाश कोषालयों, उपकोषालयों एवं बैंकों को छोड़कर जिले में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में लागू होंगे।
