जनता से सरोकार रखने वाले ही हमेशा उन्नति के शिखर पर जाते हैं -विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भार्गव
रहस मेला प्राचीन संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित संरक्षित करने का माध्यम, साथ ही स्वच्छता कर्मियों की काम के दौरान मृत्यु को शून्य बनाने के लिए नमस्ते योजना चालू की गई है। उक्त विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सागर जिले के गढ़ाकोटा में तीन दिवसीय रहस मेला का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, दिव्यांगजन, एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद थे।

मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सागर में शीघ्र ही एक दिव्यांग पार्क स्थापित होगा जिसमें हमारे दिव्यांग भाई बहन उसका उपयोग कर सकेंगे उन्होंने कहा कि इस पार्क में सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जनता से सीधा सरोकार रखने वाली हमेशा उन्नति कर नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि रहस मेला में लोक हितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ मेला में आने वाली सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबके स्वास्थ्य को अच्छा रखना हम सब की जिम्मेदारी है
