मप्र सागर। जिले के रहली के कृषक स्टेडियम में प्रसिद्द बुंदेली भाषा के कथा वाचक बिपिन बिहारी जी जो तीखी वाणी के नामसे जाने जाते है । उनके द्वारा गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गई है। श्रीमद् भागवत कथा की भव्य शोभायात्रा स्थानीय राम राजा पैलेस से निकाली गई, लगभग 1 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई।

शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया शोभायात्रा में एरावत हाथी घोड़े विभिन्न झांकियां अखाड़े और डीजे तथा बैंड पार्टी साथ-साथ चल रही थी। बजरिया में व्यापारी संघ द्वारा श्रीमद् भागवत जी का पूजन अर्चन किया गया, बस स्टैंड होते हुए शोभायात्रा कथा स्थल कृषक संगोष्ठी भवन पहुंची,

जहां व्यास पूजन एवं श्रीमद् भागवत पुराण के पूजन के पश्चात कथा व्यास विपिन बिहारी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम अध्याय का वाचन किया गया। भागवत कथा के पहले दिवस भागवत के महत्व को समझाया, साथ ही दैनिक जीवन से जुड़ी सारगर्भित बातें भी उन्होंने श्रोताओं को बताई।

कथा व्यास विपिन बिहारी ने बताया कि यदि आपकी समय की घड़ी अच्छी ना चल रही हो तो जिसकी घड़ी सही चल रही हो उसका संग़ कर लो तो आपकी घड़ी भी अपने आप सही चलने लगेगी। कथा के विश्राम पर भव्य आरती की गई ।

आरती में मुख्य यजमान नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी,श्रीमती जया देवराज सोनी,भाजपा नेता अभिषेक भार्गव,जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया अधिवक्ता संघ,पार्षद,सुरेश ठाकुर,शैलेन्द्र सोनी ,अमित नायक,दीपू पटेल,अमित राठौर,सहित बृजेंद्र चौबे,विक्रम ठाकुर,और हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे

