मप्र । आज से बसंत पंचमी से बसंत उत्सव के साथ 40 दिन चलने वाला विश्व प्रसिद्ध ब्रज महोत्सव भी प्रारंभ हो गया है। प्रसिद्ध कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय भी गिरधर लाल संग होली के रंग और राग में रंगे नजर आए।सागर में पहली बार 40 दिन पहले विधायक निवास पर होली खेली गई।

दरअसल सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा सागर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास परम पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के सानिध्य में विधायक निवास पर बसंत पंचमी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पूज्य महाराज जी ने लाल जी को रंग गुलाल लगाकर बसंत पंचमी उत्सव का शुभारंभ किया ।

इसके बाद सभी भक्तों ने भाव विभोर होकर गुलाल की होली खेली और एक दूसरे को बधाइयां दी सभी भक्त महाराज श्री के भजनों पर मंत्र मुक्त होकर झूम उठे ,पूज्य महाराज श्री ने लालजी का श्रृंगार कर भजन सुनाए,इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन ने भी सभी को गुलाल लगाकर बधाई दी।
