मप्र। सागर जिले के रहली में रहली। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।नगरपालिका में अध्यक्ष देवराज सोनी ने झंडा वादन किया और मेघावी छात्र छात्राओं पुरस्कार वितरित किए।

नपा अध्यक्ष देवराज सोनी एवं पार्षदों द्वारा नव निर्मित कैप्टन श्रीकांत पोद्दार में तिरंगा फहराया,इसके बाद जय स्तंभ में झंडा वादन कर नगरपालिका में निर्धारित समय पर तिरंगा फहराया गया।नपा अध्यक्ष द्वारा सभी नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सीएमओ बालकिशन पटेल ,पार्षद गण उपस्थित रहे।गौर तलब हे कि इस बार के कार्यकाल में पहली बार सभी पार्षद गण एकसाथ सम्मिलित हुए।

वही हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष रश्मि कपास्या ने तिरंगा फहराया और परेड सलामी ली। मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सीएम राइज स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा कारगिल में हुए शहीदों पर इतना मार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि मंच पर बैठे शाहिद आबिद के माता पिता फफक कर रो पड़े।

वही समारोह में शामिल हर एक व्यक्ति देशभक्ति को समर्पित यह कार्यक्रम देख आंखें नम हो चुकी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सीएम राइज,द्वितीय क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल और तृतीय स्थान विमला देवी स्कूल ने प्राप्त किया।मार्च पास्ट में पहला प्रतिष्ठा,दूसरा कन्या स्कूल,तीसरा शिशु मंदिर ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर जनपद अध्यक्ष रश्मि कपास्या एसडीएम गोविंद दुबे ,द्वारा विभिन्न शासकीय कर्मचारियों,सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूल टीम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

पीएम श्री हाई स्कूल पंढरपुर में मुख्य अतिथि,एसडीएम,बीओ बीआरसी द्वारा निरीक्षण कर छात्र छात्राओं के साथ मध्याह्न भोजन भी किया गया।स्कूल प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया सभी अधिकारियों से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए।

