मप्र: सागर कलेक्टर श संदीप जी आर ने साफ लब्जो में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। बच्चों की दृष्टि से भवनों में आवश्यक समस्त सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि जिले की ऐसी आंगनबाड़ी जो सभी मानकों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ होगी उसे ‘आंगनवाड़ी ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने एनआरसी भर्ती की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे, उन्हें एनआरसी भेजें, वहां उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन दें।

उन्होंने गुड टच बैड टच के लिए प्रशिक्षण देने के लिए भी कहा। इस संबंध में सभी संवेदनशील रहें और बच्चों, परिजनों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी विद्यालयों में भी गुड टच बेड टच के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।
एसपी श्री विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि महिलाओं, बच्चों के विरुद्ध होने वाले क्राइम को ज़ीरो करने स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आवश्यक प्रशिक्षण के साथ जिले के सभी गांवों में बने वॉट्सएप संपर्क ग्रुप का उपयोग करें। इन ग्रुप्स में संबंधित थाना प्रभारी का भी संपर्क शेयर किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक स्वयं भी साढ़े आठ बजे से केंद्र निरीक्षण सुनिश्चित करें। अपनी उपस्थिति सम्पर्क पर भी दर्ज करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण ट्रेकर / संपर्क मे वास्तविक उपस्थिति दर्ज हो, कोई फ्राड न हो, इस हेतु भी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक आकस्मिक रुप से वीडियो कॉल आदि से पुष्टि करते रहे। केंद्रों में सुबह नियत समय पर मेन्यू के अनुसार ताज़ा गर्म पौस्टिक रुचिकर नाश्ता, प्रति संचालन दिवस पर समूह द्वारा स्वच्छता पूर्वक परोसा जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समूह द्वारा नाश्ता, भोजन में मुंनगे के पत्ते, चुकंदर, पालक, मैथी आदि हरी सब्जियों को स्वादिष्ट भोजन के रूप में परोसा जाए। बच्चों की वास्तविक उपस्थिति अनुसार ही देयक प्रस्तुत किए जाएं।
