Sunday, October 26, 2025
HomeबुंदेलखंडMP: सागर जिले में बीजेपी के बने यह दो जिला अध्यक्ष,रानी...

MP: सागर जिले में बीजेपी के बने यह दो जिला अध्यक्ष,रानी के सितारे बुलंदी पर।

सागर।लंबे इंतजार के बाद सागर जिले में बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्ष की घोषणा किए जाने की खबर है।हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले में नगर और ग्रामीण क्षेत्र के दो जिला अध्यक्ष बनाए गए है।जिसमें श्याम तिवारी को नगर एवं रानी पटेल को ग्रामीण जिला अध्यक्ष की कमान दी गई है।विदित हो कि श्याम तिवारी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके है।

लेकिन जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल को क्षेत्र के लोग भी अच्छे से नहीं जानते।लेकिन कहते है जब मुकद्दर साथ देता है तो बुलंदी घर आकर दरवाजा खटखटाती है ऐसे ही रानी पटेल के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है।

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की समर्थक रानी पटेल को पूर्व मंत्री भार्गव के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में विजय हुई।अब ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद भी संगठन की राजनीति में शून्य होने के बाद भी बिना तप के प्राप्त वरदान की तरह मिल रहा है।इस मामले में यही कहा जा सकता है कि तकदीर जब साथ देती है तो मेहनत कोई मायने नहीं रखती।फिर गुरु मेहरबान तो चेला पहलवान।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments