उज्जैन |मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार-झाबुआ में आई बाढ़ पर वहां के जिला कलेक्टरों से आज उज्जैन स्थित निवास से चर्चा की।धार जिले में बालक आश्रम परिसर में पानी घुस जाने की घटना पर कहा कि जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों द्वारा बच्चों की जीवन रक्षा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की गई , उन्हें राज्य सरकार पुरस्कृत व सम्मानित करेगी।
भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो , इसके निर्देश भी अधिकारियो को दिये…झाबुआ में दो बच्चियाँ बाढ़ में बह गई , उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये….ग्वालियर में ट्रामा सेंटर में लगी आग की , जिला कलेक्टर से जानकारी ली।भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो , इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।समय दुख का है लेकिन प्रदेश की जनता की चिंता भी सर्वोपरि है…उल्लेखनीय है की मुख्यमत्री यादव ने दिन में पुत्र धर्म निभाया और शाम होते-होते राजधर्म निभाने में लग गए|