देश का एक ऐसा गांव जहां आज तक किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि तमाम वादे कर चले जाते है और उन वादों के भरोसे पन्नी से ढकी झोपडी में गुजारा करने मजबूर है ग्रामवासी।
खबर मप्र के सागर जिले की रहली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौती का ग्राम सुहागपुरा की है। हरिजन बाहुल्य यह गांव के ग्रामवासी आज भी पन्नी से ढकी झोपडी में गुजारा कर 8 साल हो गए पीएम आवास योजना शुरू हुए लेकिन ग्रामवासी आज भी योजना से लाभान्वित होने बाट जोह रहे है। हालात यह है कि आवास का इंतजार करते करते अनेक घर भी ढह चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि जब से पीएम आवास योजना शुरू हुई है तब से अभी तक एक भी आवास नहीं मिला है।ग्राम वासियों ने आवास स्वीकृत करने जनपद,विधायक,और कलेक्टर तक अनेकों बार गुहार लगा चुके है लेकिन दुर्भाग्य से सुहागपुर के ग्रामीणों की किस्मत में जैसे सिर्फ इंतज़ार लिख दिया गया हो।

ग्राम के आजुद्दि अहिरवार ने बताया कि वोट मांगने नेता जरूर आते है पर पूरे गांव में एक भी आवास नहीं आया है।भार्गव से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा चुके है फिर भी आवास स्वीकृत नहीं हुआ। बरसाती छाकर समय काट रहे है।बाबू अहिरवार ने बताया कि वोटो के लिए सब आते है लेकिन आवास आज तक नहीं आया।

श्रीमती तारा ने बताया कि हमारे गांव में आवास और शौचालय नहीं आए है।खुले में जाने के लिए मजबूर है,गांव के सभी लोग मंत्री विधायक सभी जगह हो आए लेकिन कुछ नहीं हुआ।कई घर तो गिर भी चुके है। वही सुहागपुरा में आवास नहीं पहुंचने को लेकर अधिकारी तकनीकी कारण बता रहे है।

मामले में जनपद सीईओ आर जी अहिरवार ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने एवं ग्रामीणों को शीघ्र पीएम आवास स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है। देखना होगा कि अब तक सिर्फ आश्वाशन की तारीख पर तारीख के बाद इंतजार का नतीजा निकलेगा या नहीं।या झुग्गी में ही जीवन बिताने होंगे मजबूर
