बीईओ कार्यालय के अकाउंटेंट ने एरियर्स का 50% हिस्सा मांगा था, लोकायुक्त की कार्रवही
रीवा लोकायुक्त की टीम ने बुधवार शाम 5 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को रिश्वत में 50 हजार रुपए कैश और 5 लाख 40 हजार का चेक लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता मऊगंज स्थित सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में भी बतौर बाबू पदस्थ है। उसने रिश्वत की यह रकम रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत से एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करने के लिए मांगी थी।30 हजार रुपए पहले भी ले चुका फरियादी रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत ने रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी। । लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। इसके बाद प्लानिंग के तहत प्रभारी अकाउंटेंट को ट्रैप किया गया। आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
