दुर्गावती टाइगर रिजर्व में शनिवार को वन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में गाड़ी में सवार रेंजर, दो डिप्टी रेंजर समेत वनरक्षक घायल हो गये। रेंजर को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।डॉक्टर बसंत नेमा बताया कि मुहली के आसपास वन विभाग वालो का एक्सीडेंट हुआ है जिसमे प्रतीक बोपचे 32 रेंजर,फूलसिंह रजक 45 डिप्टी रेंजर,हरिशंकर मिश्रा 59 डिप्टी रेंजर एवं शिवप्रसाद पटेल 55 वनरक्षक घायल हो गए हैं जिनका प्राथमिक उपचार कर चारों लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया है। रेंजर की हालत थोड़ी सी नाजुक है बाकी तीन लोग सामान्य है।
RANI DURGAVATI TIGER RESERVE: शनिवार सुबह वन विभाग की गाड़ी हादसे का शिकार,बन अधिकारी कर्मचारी घायल
दुर्घटना में गाड़ी में सवार रेंजर, दो डिप्टी रेंजर समेत वनरक्षक घायल
0
114
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
