सागर के रहली में बुधवार शाम गणेशोत्सव, ईद मिलादुन्नबी एवं पर्युषण
पर्व की तैयारियों को नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी की मोजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और सभी नगरवासियों से शांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाने तथा कानून व्यवस्था का पालन किए जाने की बात कही। बैठक में नगर के सभी समितियो को अपने पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के ध्यान रखे साथ ही सभी गणेश पंडाल में समिति के सदस्यों रात्रि में रुकने के निर्देश दिए ताकि चोरी जैसे घटना पर लगाम लगा सके। समिति की बैठक में सीएमओ बालकिसुन पटेल, सुरेश राठौर मनोज जैन भूरे रज्जब अली युवराज सिंह ओंकार नायक हरभजन पटेल जितेंद्र अहिरवार राजेंद्र ठाकुर शरीफ अली शिवकुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी समिति सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पंडालों में लगाना होंगे कैमरा, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on