Saturday, October 25, 2025
Homeकाम की बात23 नहीं 28 सितंबर को रातदिन होते हे बराबर, न दिन बड़ा...

23 नहीं 28 सितंबर को रातदिन होते हे बराबर, न दिन बड़ा और न रात छोटी….जाने वजह

सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्‍बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है जो कि सही तथ्‍य नहीं है

नवरात्रि (28 सितंबर) की रात्रि और दिवस मे मुकाबला बराबरी पर होने जा रहा है ।सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक जितनी देर घड़ी का कांटा आगे चलेगा लगभग उतना ही समय सूर्यास्‍त से अगले सूर्योदय तक का रहने जा रहा है । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया‍ कि साल में सिर्फ दो बार होने वाली यह घटना खगोलविज्ञान में इक्‍वीलक्‍स कहलाती हे और इसका संबध पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से है ।

सारिका ने कहा कि अनेक सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्‍बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है जो कि सही तथ्‍य नहीं है । 23 सितम्‍बर की घटना में सूर्य भूमघ्‍यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है और इस दिन सूर्य ठीक पूर्व से उदित होता है ,इसे इक्‍वीनॉक्‍स कहा जाता है । उस दिन मध्‍यप्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है , इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं ।

सारिका ने बताया कि मध्‍यप्रदेश के नगरों में 23 सितंबर की इक्‍वीनॉक्‍स की घटना के लगभग 6 वे दिन इक्‍वीलक्‍स की घटना होती है । राजस्‍थान तथा उत्‍तर भारत में यह घटना एक दिन पहले 27 सितंबर को होती है ।

तो महसूस कीजिये आज दिवस और रात्रि की बराबरी को  -सारिका घारू

जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात –

भोपाल में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 10 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 40 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 20 सेकंड का अंतर होगा ।

नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 49 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 11 सेकंड का अंतर होगा ।

उज्‍जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 17 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।

बड़वानी में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 20 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 20 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे 01 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 01 सेकंड का अंतर होगा ।

रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 39 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 21 सेकंड का अंतर होगा ।

दमोह में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 01 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 01 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40 सेकंड का अंतर होगा ।

सागर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 05 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 05 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 30 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 30 सेकंड का अंतर होगा ।

सीहोर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 12 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 11 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।

बैतूल में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 08 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 08 मि‍निट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 04 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 04 सेकंड का अंतर होगा ।

छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 4 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 02 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 02 सेकंड का अंतर होगा । 

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments