मप्र सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सागर जिले के दो प्राचार्यों छतरपुर के पांच टीकमगढ़ के चार प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि आसंचयीरूप से रोकने के आदेश कमिश्नर सागर ने जारी किए हैं।

संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु सागर छतरपुर, टीकमगढ़ जिले के 11 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
इनकी रुकी वेतन वृद्धि
सागर जिले के श्री नंद लाल भारती शासकीय हाई स्कूल उर्दू परकोटा का परीक्षा परिणाम शून्य प्रतिशत, श्रीमती प्रणीता पाठक व्याख्यता शासकीय हाई स्कूल विट्ठलनगर परीक्षा परिणाम 22.58 प्रतिशत रहने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई। संभाग कमिश्नर डॉ रावत ने बताया कि इसी प्रकार छतरपुर जिले के श्री अवधेश शुक्ला उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा कला का 17.60 प्रतिशत, श्रीमती सुमन गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कुप्पी का परीक्षा परिणाम 25.71प्रतिशत ,श्री आर एस गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सूरजपुर कला जिला छतरपुर का परीक्षा परिणाम 20.83 प्रतिशत, श्री रामु प्रसाद अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कितपुरा जिला छतरपुर का परीक्षा परिणाम 26.32 प्रतिशत, श्री विनोद कुमार बाजपेई उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बच्चोंन का परीक्षा परिणाम 19.35 प्रतिशत, आने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले के श्रीमती रोशनी सिंह दांगी प्रभारी प्राचार्य शासकीय सेकेंडरी स्कूल बंधा जतारा, श्री आनंद कुमार अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल लालोंन पलेरा श्री महेश कुमार कुर्मी प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल गोरा पलेरा, श्री कृष्ण पाल सिंह वर्मा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जरूआ पलेरा की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।
