सागर।रहली विकासखंड अंतर्गत ग्राम मदनपुरा में प्रायमरी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्राएं घायल हो गई है
घायल छात्राओं का प्राथमिक उपचार रहली स्वस्थ के में कराया जा रहा हे।सूचना मिलते ही रहली sdm और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार स्कूल का भवन 28 साल पुराना बताया जा रहा हे जिसे मरम्मत को दरकार थी,लेकिन शिक्षा विभाग को अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ।विदित हो कि बारिश पूर्व शासकीय भवनों की मरम्मत हो जाना चाहिए लेकिन लापरवाही के चलते ऐसे हादसे सामने आते रहते हे।

हर साल क्षतिग्रस्त भवनों को सूची बनकर जाती हे,लेकिन कोई फंड रिलीज नहीं होता। स्कूल के लिए मिले फंड शिक्षकों को ही पूरे हो रहे,,,,, आखिर हर और दुर्व्यवहार,भ्रष्टाचार,जहां मिले वही से खा पीकर निकल लो। हम सलाम करते हे उन चंद शिक्षकों को जो स्वयं को राशि से स्कूल की मरम्मत करवा देते हे,भले ही उनका खर्च हुआ रुपया मिले ना मिले।

हाल ही में बने कुछ सरकारी भवन ऐसे बने की बनते ही मरम्मत को गुहार लगा रहे हे,उदाहरण के लिए रहली विकासखंड के सब भवनों को बेहतर बनवाने की जिम्मेदारी वाले अधिकारी एसडीएम का खुद का कार्यालय।
वीडियो देखे
