सागर जिले के रहली में चोरों के हौसले इतने बुलंदी पर है कि वाहन चुराने में सफल न हो पाए तो पहिए ही चुरा ले जाते है।कुल मिलकर जहां हाथ डाला खाली हाथ बापिस नहीं आते।रहली में
चाॅदपुर तिराहा सागर रोड पर बुधवार को राजू विश्वकर्मा कि खड़ी साईकिल से अगला चका (पहिया) चोरी हो गया।
नगर में चोरी होना आम बात हो गई है।चोरी होने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज तो नहीं करेगी। संभव है आपका राजनीतिक सोर्स हुआ तो आवेदन ले सकती है। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि पुलिस से कोई उम्मीद न रखे. .. चोरी का सामान खुद ही ढूंढना पड़ेगा।और यदि किस्मत जोरदार हुई… चोरी का पता चल जाए… तो जरूर पुलिस अपने दस्तावेजों में अपनी सफलता की कहानी खुद लिख लेगी।इसलिए सावधान रहे रहली आए तो वाहन के पहियों में भी चेन जरूर बांध ले।सावधानी में ही सुरक्षा है।
सावधान: सागर के रहली वाहन से आए तो पहिए भी चेन से बांधना नहीं भूले,
रहली में चोरों से यदि वाहन चोरी नहीं हुआ तो पहिए ही चोरी कर ले जाते है।
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on